सारथी मित्रा योजना का होगा शुभारम्भ परिवहन मंत्राी द्वारा

अजमेर, 3 अगस्त। कैस्ट्र¨ल इंडिया एवं आई. एल. एंड एफ. एस. स्किल्स द्वारा राज्य के 20 हजार ट्रक चालक¨ं के लिये सड़क सुरक्षा, वित्तिय साक्षरता एवं नेत्रा जाँच के प्रशिक्षण कार्यक्रम सारथी मित्रा का शुभारम्भ 4 अगस्त क¨ प्रातः 11 बजे परिवहन मंत्राी श्री यूनूस खान के द्वारा किया जावेगा।
कैस्ट्र¨ल इंडिया के सी एस आर की इस फ्लैगशिप य¨जना सारथी मित्रा का प्रारंभ राजस्थान राज्य परिवहन निगम एवं आई. एल. एंड एफ. एस. के संस्थान आॅट¨मेटेड ड्राइर्वस टेªनिंग, टेस्टिंग एंड स्किल इंस्टिट्यूट, माखुपुरा अजमेर से किया जायेगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश के विभिन्न भाग¨ं के 40 हजार ट्रक चालक¨ं के हित¨ं को ध्यान में रखते हुए उन्ह­ वित्तिय निय¨जन व सड़क सुरक्षा के बारे म­ जागरूक करना है। इस एक दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम म­ ट्रक चालक¨ं की नेत्रा जाँच कर जरुरत अनुसार चश्म­ वितरित किये जाय­गे। प्रशिक्षण उपरांत ट्रक चालक¨ं क¨ प्रमाण पत्रा तथा विशेष उपहार भी दिये जाय­गे
कार्यक्रम के शुभारम्भ पर राज्य परिवहन मंत्राी श्री यूनुस खान, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक श्री कुलदीप रांका, कार्यकारी निदेशक श्री चन्द्र वीर चारण, कैस्ट्र¨ल इंडिया सीएसआर प्रमुख सुश्री रेखा पिल्लई, आईएल एंड एफएस स्किल्स के सीओओ श्री केतुल आचार्य व सीएसआर प्रमुख श्रीमती वन्दना बाहरी तथा नगर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित ह¨ंगे।

error: Content is protected !!