टैक्सटाइल उद्योग में प्रशिक्षण: आवेदन मांगे

अजमेर। भारत सरकार के किशनगढ़ स्थित वस्त्र आयुक्त कार्यालय,पावरलूम सेवा केन्द्र द्वारा युवक युवतियों को बुनाई, जॉबर, वस्त्र उत्पादन एवं टैक्सटाइल डिजाइनिंग रोजगार परक गतिविधियों में प्रशिक्षण देने के लिये आवेदन मांगे गये हैं। प्रशिक्षण एक नवम्बर से शुरू हो गया।
सहायक निदेशक राजेश कुमार ने बताया कि बुनकर प्रशिक्षण के लिए आठवीं व अन्य वस्त्र उत्पादन व टेक्सटाइल डिजाइनिंग के लिए दसवीं पास होना जरूरी है। चयनित युवक युवतियों को प्रशिक्षण दौरान आवास हेतु डेढ़ हजार प्रति माह, निशुल्क अध्ययन सामग्री सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।

error: Content is protected !!