हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रेवाड़ी का जुलूस कल दिनांक 02 सितंबर 2017 को श्री अग्रवाल पंचायत घसेटी धड़ा द्वारा रघुनाथ जी महाराज के मंदिर घसेटी बाजार से एवं लक्ष्मण जी महाराज के मंदिर उसरी गेट से श्रृंगारित राधा कृष्ण रेवाड़ी मे विराजित होकर ढोल धमाके एवं भक्तो द्वारा हाथी घोड़ा पालकी जै कन्हिया लाल की के उदघोष के साथ से जल विहार के लिए निकलेगी धड़े के प्रवक्ता एवं मनोनीत पार्षद सुरेश गोयल ने बताया कि यह सवारी लक्ष्मण जी महाराज के मंदिर उसरी गेट से घसेटी मोहल्ला पहुंचेगी यहां से दोनों मंदिरों की रेवाड़ी का जुलूस भक्ति भाव के साथ नाला बाजार दरगाह बाजार होते हुए लव कुश उद्यान पहुंचेगा
उद्यान पर नगर निगम द्वारा रेवाड़ी के पहुंचने पर आगवानी की सुंदर व्यवस्था की गई है जहां ठाकुर जी का जल विहार एवं आरती करने के पश्चात उन्हें नया बाजार खजाना गली नाला बाजार होते हुए अपने अपने मंदिरों में वापस आने के पश्चात महाआरती के साथ कार्यक्रम समपन्न होगा और इन रेवाड़ी के साथ धड़े के सदस्य रहते हैं
सुरेश गोयल
श्री अग्रवाल पंचायत घसेटी धड़ा