तेजा मेला संबंधी कार्यक्रम 2017

beawar-samacharब्यावर, 01 सितम्बर। तेजा मेला के तहत 2 सितम्बर को सायं 5 बजे जल-झूलनी एकादशी पर तेजा चौक पर रेवाड़ी का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद सायं 7.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम सुभाष उद्यान में गणेश फू्रट कम्पनी के सहयोग से किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि सहकारिता राज्य मंत्रा श्री अजय सिंह किलक होंगे। अतिविशिष्ट अतिथि के तौर पर बाल विकास मंत्रा श्रीमती अनिता भदेल, संसदीय सचिव विधायक केकड़ी श्री शत्रागन गौतम, विधायक किशनगढ़ श्री भागीरथ चौधरी एवं खो-खो संघ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री भंवर लाल पलाड़ा मौजूद रहेंगे।–00–
62 वीं जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ
ब्यावर, 01 सितम्बर। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय छावनी ब्यावर में 62वीं जिला स्तरीय 17 व 19 वर्ष की छात्राओं की हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन के मुख्य अतिथि विधायक श्री शंकर सिंह रावत द्वारा किया गया। उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई।
प्रधानाचार्य सीमा कृपलानी ने बताया कि समारोह दौरान मुख्य अतिथि व अध्यक्ष महोदय को कैलाशचंद कुमावत व अमित कुमार गंगवानी द्वारा माल्यापर्ण व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही संस्था प्रधान द्वारा समारोह में आने वाले सभी आगन्तकों स्मृति चिन्ह प्रदान कर आभार व्यक्त किया, समारोह दौरान के विशिष्ट अतिथि के तौर पर नरेश मदानी, श्यामलाल वर्मा, जय किशन बल्दुआ, दिनेश कटारिया, मनोज बाबेल उपस्थित हुए।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता की घोषणा अध्यक्ष महोदय द्वारा की गई। जिसका शुभारंभ विधायक द्वारा हॉकी पर हिट करके किया गया।
19 वर्ष छात्राओं में राउमावि बोराड़ा एवं राबाउमावि छावनी के बीच मैच हुआ। मैच के दौरान बोराडा की टीम 2-0 से विजय रही। दूसरा मैच मेर्या गर्ल्स अजमेर व प्रसीडेन्सी अजमेर की बीच हुआ, जिसमें 6-0 से मेयो गर्ल्स की टीम विजय रही।
इसी क्रम में 17 वर्ष की छात्राओं में पहला मैच रा.मा.वि पीपरोली व रा.उ.मा.वि. किशनपुरा के बीच हुआ। जिसमें रा.मा.वि. पीपरोली 1-0 से विजय रही। दूसरा मैच रा.बा.उ.मा.वि शाहपुरा मौ.ब्यावर व सोफिया सी.सै.स्कूल अजमेर के बीच खेला गया जिसमें 1-0 से सोफिया अजमेर विजयी रही।–00–
जवाजा में सम्पर्क समाधान जनसुनवाई एवं विभागीय समीक्षा बैठक
गुरूवार 7 सितम्बर 2017 को
ब्यावर, 01 सितम्बर। जवाजा पंचायत समिति जवाजा सभागार में गुरूवार 7 सितम्बर को प्रातः 10 से ब्लॉक स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई एवं विभागीय समीक्षा बैठक भी उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। उपखण्ड अधिकारी श्री समारिया के अनुसार क्षेत्राधीन संबंधित विभागीय अधिकारीगण जनसुनवाई में आवश्यक रूप से उपस्थिति होना सुनिश्चित करेंगे। –00–

error: Content is protected !!