स्वाइन फ्लू के बचाव हेतु काढ़ा वितरण

अजमेर, 23 सितम्बर 2017 अजमेर । श्री महावीर इंटरनेशनल अजयमेरु और पद्मावती सेंटर द्वारा स्वाइन फ्लू से बचाव हेतु दिनांक 24 सितंबर, रविवार को प्रातः 10 से 11 बजे तक वर्धमान काम्प्लेक्स सुंदर विलास ,मॉडल स्कूल के सामने , अजमेर में आयुर्वेद काढ़ा पिलाया जाएगा । अध्यक्ष अशोक छाजेड़ व प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया कि जिले में इस समय जानलेवा बीमारी स्वाइन फ्लू का प्रकोप चल रहा है , उसी के बचाव हेतु निशुल्क काढ़ा पिलाया जाएगा । इसके प्रति लापरवाही नही बरतने एवम सावधानी रखने के लिए आमजन को जागरूक किया जाएगा । साथ ही साथ सामाजिक सरोकार के अंतर्गत हमेशा की तरह निशुल्क आयुर्वेदिक दवा जो कि 53 जडी़ बुटियो के मिश्रण से बनाई गयी है का भी वितरण किया जायेगा. यह दवा सर्दी, जुकाम, कफ, बलगम, अस्थमा, मधुमेह, चर्म रोग इत्यादि के लिए कारगर है. सभी सदस्यों एवम क्षेत्रवासियो से अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाने का आग्रह किया है ।
इस कार्यक्रम की रूपरेखा म.ई. अजयमेरू के चेयरमैन अशोक छाजेड़, कमल गंगवाल, गजेंद्र पंचोली, संतोष काठेढ़, विजय जैन पांड्या, विकास अग्रवाल, राज कुमार गर्ग, पदमावती की चेयरपर्सन गुंजन माथुर, सबा खान, संतोष पंचोली, अंजली सक्सेना , निकिता पंचोली की उपस्थिति मे बनाई गयी है |

error: Content is protected !!