भारत विकास परिषद युवा शाखा का विशाल रक्तदान शिविर

भारत विकास परिषद युवा शाखा का विशाल रक्तदान शिविर कल सोमवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय सावित्री कॉलेज में आयोजित किया जाएगा यह शिविर प्रात 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा भारत विकास परिषद युवा शाखा अपने प्रकल्प रक्तदान को वर्षभर विभिन्न स्थानों पर आयोजित करती है इस वर्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है शाखा के रक्तदान प्रकल्प प्रभारी रौनक सोगानी ने बताया कि रक्त निर्माण की एकमात्र फैक्ट्री मनुष्य का शरीर है यदि हम एक यूनिट रक्तदान करते हैं तो वर्तमान परिस्थिति क्यों में वह 1 यूनिट 4 मरीजों को लाभ पहुंचा सकता है साथ ही रक्त दान करने वाले दान दाता को भी कई प्रकार के शारीरिक लाभ रक्तदान करने के पश्चात होते हैं शाखा सचिव अनुज गर्ग ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में शाखा की महिला सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी साथ ही राजकीय कन्या महाविद्यालय के साथ-साथ छह अन्य महाविद्यालय के विद्यार्थी रक्तदान में सहयोग करेंगे साथ ही कोई भी व्यक्ति इस शिविर में रक्तदान कर सकता है

संदीप गोयल
9352004484

error: Content is protected !!