डॉक्टरों की हड़ताल का समाधान निकालने की मांग

अजमेर 07/11/2017, अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी के सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल एवं प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल ने राज्य की मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राजस्थान में हो रही डॉक्टरों की हड़ताल की मांगों को गहनता से लेकर तुरंत समाधान निकालने की मांग की है |
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार की हठधर्मिता के चलते कोई हड़ताल पर कोई सकरात्मक निर्णय नहीं निकल रहा है जिससे राज्य के अंदर मरीजों को जीवन और मौत के बीच संघर्ष करना पढ़ रहा है | प्रदेश में पहले से ही डेंगू, चिकनगुनिया जैसी मौसमी बीमारियाँ फ़ैली हुई हैं और सरकार आगामी उप चुनावों को देखते हुए खाली घोषणाए करने में व्यस्त है | ऐसे में सरकार का नैतिक दायित्व है कि वे आम जन की मूलभूत समस्यों का निराकरण करे और जो मरीज जीवन व मौत के बीच संघर्ष कर रहे हुए हैं उन्हें उचित इलाज की पुख्ता व्यवस्था उपलब्ध करवाने की मांग की है और डॉक्टर की हड़ताल का उचित व त्वरित समाधान निकालने की मांग की है | दोनों नेताओं ने जारी बयान में कहा कि चिकित्सा मंत्री भी अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाडकर कह रहे हैं कि “मुख्यमंत्री बाहर गयी हुई हैं “| ऐसे में चिकित्सा मंत्री अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में अपनी असमर्थता जता रहे है इसलिए उन्हें अपने पद को छोडकर इस्तीफ़ा दे देना चाहिए |
मांग करने वालों में कमल गंगवाल, विकास अग्रवाल, विजय पांड्या, अनुपम शर्मा, राजकुमार गर्ग, मनीष सेन, जुल्फिकार चिश्ती, मनीष सेठी, दिनेश के. शर्मा, प्रहलाद माथुर, मो. हनिफ अंसारी, नीरू दौसाया, मनोज बेदी, प्रेमसिंह गौड, सुदेश पाटनी, अनिल खंडेलवाल, संजय बाकलीवाल, एस. एम. अकबर आदि हैं |

error: Content is protected !!