अजमेर 23 नवम्बर भारत विकास परिषद युवा शाखा की एक विशेष बैठक आज आयोजित की गई जिसमे आने वाले समय में किए जाने वाले कार्यक्रमों पर योजना बनाई गई बैठक में युवा शाखा द्वारा की जाने वाली योग प्रतियोगिता पर चर्चा महत्वपूर्ण रही बैठक में शाखा सचिव अनुज गर्ग ने बताया कि भारत विकास परिषद युवा शाखा जिला स्तर पर एक योग प्रतियोगिता आगामी 24 दिसंबर को आयोजित करने जा रही है बैठक में प्रतियोगिता के संयोजक संदीप गोयल ने बताया कि प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की जाएगी प्रथम वर्ग कक्षा 6 से 8 और दूसरा वर्ग कक्षा 9वीं से 12वीं का होगा प्रतियोगिता के लिए व्यवस्था पर चर्चा के साथ विभिन्न समितियां बना कर कार्य का विभाजन किया गया प्रतियोगिता सह संयोजक रौनक सोगानी ने बताया कि आगामी 1 दिसंबर से प्रतियोगिता फॉर्म विद्यालयों में पहुंचाने का काम किया जाएगा साथ ही शहर के विभिन्न में चिन्हित स्थानों से प्रतियोगी फॉर्म प्राप्त कर सकेंगे भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित सभी सदस्य इस प्रतियोगिता को लेकर उत्साहित दिखे आज की बैठक में कोषध्यक्ष सुनील गर्ग यसुमित टाँक मनीष गोयल राकेश गोयल देवेंद्र गर्ग पंकज गर्ग घनश्याम अग्रवाल डॉक्टर प्रियेश माथुर मोहित बंसल विकास पालीवाल विनय मंगल देवेश अग्रवाल कोष अध्यक्ष सुनील गर्ग योगेश खंडेलवाल उपस्थित रहे
संदीप गोयल
प्रतियोगिता संयोजक
9352004484