प्राण प्रतिस्ठा व मूर्ति स्थापना

आज दिनांक 07 दिसम्बर 2017 गुरुवार को सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था और चौरसिया परिवार की और से प्राचीन श्री बालाजी मंदिर क्लॉक टावर मदारगेट अजमेर स्थित प्राचीन श्री जागेश्वर महादेव मंदिर में भगवान् कार्तिकेय और भगवान् नंदी की नयी मूर्तियों की स्थापना करी गयी। सारथी संस्था के अध्यक्ष मनीष गोयल ने बताया की मंदिर महंत श्री महावीर प्रसाद गौतम के सानिध्य में प्रातः 10 बजे मंदिर प्रांगण में नवग्रह, मातृका और मंडल स्थापित कर हवन किया गया ततपश्यात भगवान् कार्तिकेय और भगवान् नंदी की नयी मूर्तियों को वैदिक विधि विधान से पंचामृत और गंगा जल से स्नान कराकर उनकी प्राण प्रतिस्ठा करि गयी। इसके बाद महाआरती कर प्रसाद वितरित किया गया। आज के कार्यक्रम में मनीष गोयल, पंडित योगेश गौतम , पलाश गौतम , संजय चौरसिया, जीतेन्द्र चौरसिया, आदि उपस्थित रहे।

मनीष गोयल, अध्यक्ष सारथी संस्था
9928086468

error: Content is protected !!