सिन्धी भाषा जनजागरण का संभागीय रथ 28 को अजमेर में

अजमेर – 27 दिसम्बर भारतीय सिन्धु सभा की ओर से सिन्धी भाषा की मान्यता के स्वर्ण जयंती वर्ष में जन जागरण के लिये राज्यभर में चल रहे संभागीय रथ का अजमेर षहर के विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के लिय आदर्ष नगर अजमेर से प्रवेष होगा।
महानगर मंत्री महेष टेकचंदाणी ने बताया कि रथयात्रा अजमेर महानगर में अलग अलग नगरों से प्रारम्भ होगी। रथ कल गुरूवार 28 दिसम्बर को षाम को आदर्ष से अजमेर में पुनः प्रवेष करेगा प्रेम प्रकाष आश्रम होते हुये धोला भाटा कालोनियों में भ्रमण व नाका मदार झूलेलाल मन्दिर में संगोष्ठी होगी जिसकी महेष इसराणी, प्रकाष मंघनाणी, किषोर वासवाणी, पुष्पा साधवाणी अगवाई करेगी।
संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी ने बताया कि 29 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे रथ षहीद अविनाष महेष्वरी विद्यालय से प्रारम्भ होगा जहां ईष्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वरूपदास जी व संत महात्मा रवाना करेगें। रथ यात्रा चन्द्रवरदाई नगर भ्रमण करते हुये सतगुरू कॉलोनी, अजयनगर की अलग अलग कालोनियां होते हुये आश्रम में संगोष्ठी का आयोजन होगा। जिसके प्रभारी रमेष लख्याणी, प्रवीण वाधवाणी, खियल मंगलाणी व षंकर सबनाणी होगें। दोपहर 2 बजे हासीबाई धर्मषाला आषा गंज से प्रारंभ होकर सिन्धुवाडी, गुरूनानक कॉलोनी, नानक का बेडा, डिग्गी चौक, प्लाजा सिनेमा पडाव, कंवडसपुरा मदार गेट चूडी बाजार, नया बाजार आगरा गेट होते हुये जतोई दरबार पर संगोष्टी करेगी, जिसके प्रभारी खेमचंद नारवाणी, रमेष गागनाणी, सुनील लालवाणी, मनीष ग्वालाणी किषन बालाणी होगें।
महानगर अध्यक्ष मोहन तुलस्यिाणी ने बताया कि रथयात्रा का पांचवां मार्ग सर्वधर्म मन्दिर वैषाली नगर से प्रारम्भ होकर सागर विहार हाउसिंग बोर्ड संतोषी माता मन्दिर केषव नगर, वैषाली नगर झूलेलाल मन्दिर, प्रेम प्रकाष आश्रम बलदेव नगर, पंचषील नगर होते हुये सिन्धु भवन पर संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा जिसके प्रभारी किषन केवलाणी, मुकेष आहूजा, पुरषोतम जगवाणी होगें।
बैठक में प्रदेष महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि 1 जनवरी से 7 जनवरी 2018 तक सिन्धी भाषा ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन आन लाइन करवाई जा रही है, जिसमें राज्यभर में विद्यार्थियों के साथ परिवारजन को वेबसाइट से जोडकर 31 दिसम्बर तक पंजीयन करवाया जा रहा है। विजेताओं को राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जायेगा। यह पुस्तकें राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद के सहयोग से प्रकाषित करवाई गई है।

(महेष टेकचंदाणी) मो.9413691477

error: Content is protected !!