सिन्धी भाषा स्वर्ण जयंती रथयात्राओं का समापन 31 को जयपुर में

सांस्कृति संध्या के साथ होगा समारोह

27 दिसम्बर – भारतीय सिन्धु सभा की ओर से राजस्थान सिन्धी अकादमी के सहयोग से सिन्धी भाषा की मान्यता के स्वर्ण जयंती वर्ष में जन जागरण के लिये राज्यभर में 9 दिवसीय सात संभागीय रथों का समापन समारोह 31 दिसम्बर को जयपुर में किया जायेगा। रथ तीर्थराज पुष्कर से 23 दिसम्बर को पूजन कर धर्मध्वजा फहराकर रवाना किये गये।
प्रदेष महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि समारोह 31 दिसम्बर सांय 4 बजे से जयपुर स्थित ष्याम ऑडिटोरियम टोंक रोड में आयोजित किया जायेगा। समारोह में आर्षीवचन महामण्डलेष्वर हंसराम उदासीन, हरिषेवा सनातन आश्रम भीलवाडा व श्री अमरापुर स्थान, जयपुर के संत नंदलाल देगें। अध्यक्षता राजस्थान सिन्धी अकादमी के अध्यक्ष हरीष राजानी करेगें व मार्गदर्षन सभा के मार्गदर्षक मा. कैलाषचन्द जी करेगें। मुख्य वक्ता डॉ. मोहनलाल छीपा पूर्व कुलपति, अटलबिहारी हिन्दी विष्वविद्यालय, भोपाल करेगें। सांस्कृतिक कार्यक्रम अजमेर के घनष्याम भगत एण्ड पार्टी द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा।
प्रदेष संगठन महामंत्री मोहनलाल वाधवाणी ने बताया कि सभी रथयात्रायें 30 दिसम्बर को जयपुर में प्रवेष करेगी जिसमें सांगानेर, अग्रवाल फार्म, प्रतापनगर हाउसिंग बोर्ड, मुरलीपुरा, झोटवाडा बनीपार्क व पालडी मीणा आमेर की अलग अलग कॉलोनियों में भ्रमण करते हुये सिन्धी विषय की संगोष्ठियां करेगीं। प्रदेष सह- संगठन मंत्री डॉ. कैलाष षिवलाणी ने बताया कि 31 दिसम्बर को सुबह से ही अलग अलग नगरों में जनजागरण के लिए रथ भ्रमण करेगें जिसमें पहला रथ दुर्गापुरा, राजापार्क, जवाहर नगर, दूसरा रथ मानसरोवर,निर्माण नगर, ष्याम नगर, तीसरा रथ जगतपुरा माडॅल टाउन, मालवीय नगर, चतुर्थ रथ वैषाली नगर, सोढाला, 22 गोदाम, पांचवा रथ विद्याधर नगर, ष्षास्त्री नगर छठा रथ सिन्धु नगर नाहरी का नाका व सातवां रथ ष्षंकर नगर, संतोष नगर, कवंरनगर होते हुये समापन स्थल पर पहुचेगें। यात्रा हेतु अलग अलग कमेटियां बनाकर जिम्मेदारी दी गई है।
प्रदेष प्रचार सचिव घनष्याम हरवाणी ने बताया कि रथ यात्राओं का प्रदेष भ्रमण पर सिन्धी विषय के अध्ययन की प्रकाषन सामग्री, सनातन धर्म की जानकारी के साथ ज्ञान प्रतियोगिता के किताब भी वितरित किये जा रहे हैं।

(घनष्याम हरवाणी)
मो.9414631255

error: Content is protected !!