अजमेर। राजस्थान प्राइवेट एजुकेशन एसोसिएशन जिला अजमेर की ओर से निजी विद्यालयों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदेशाध्यक्ष कैलाशचन्द शर्मा और संरक्षक शक्ति सिंह गौड़ के नेतृत्व में बोर्ड अध्यक्ष सुभाष गर्ग को ज्ञापन सौंपा। निजी विद्यालय संचालकों ने कहा कि यदि राज्य सरकार के आदेशों की पालना करते हुए प्रदेश के सभी निजी विद्यालयों की मान्यता संबंधी फाइलें जमा नहीं की तो निजी विद्यालय आंदोलन पर उतारू हो जायेंगे। वहीं बोर्ड अध्यक्ष ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया कि शिक्षा मंत्री बृजकिशोर शर्मा से मिले शिथिलता के आदेशों के बाद फाइलें जमा करने का कार्य शरू कर दिया जायेगा।