अजमेर सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक देगा 124 करोड़ के

अजमेर। मुख्यमंत्री ब्याज मुक्त फसली ऋण योजना के अन्तर्गत रबी फसली हेतु केन्द्रीय सहकारी बैंक 124 करोड़ के फसली ऋण वितरित करेगा।
प्रबन्ध निदेशक केन्द्रीय सहकारी बैंक रविन्द्र कुमार राजपुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि रबी ऋण वितरण की श्रृंखला में विशेष रबी ऋण वितरण अभियान दिनांक 7 से 10 नवम्बर तक मनाया जायेगा, जिसके सफल क्रियान्वयन हेतु बैंक स्तर से श्रीमती अभिलाषा पारीक अधिशाषी अधिकारी बैंक को नोडल अधिकारी एवं श्री भंवर लाल बैरवा, श्री लालचन्द, श्री सम्पत सिंह जैन, श्री जगदीश प्रसाद कांगवा शाखावार प्रभारी नियुक्त कर समस्त बैंक फील्ड स्टॉफ की बैठक आयोजित कर उक्त अभियान में स्वयं को उपस्थित रहने के निर्देश प्रदान किये गये।
बैंक को 30 करोड़ के ऋण वितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जो जिले भर में स्थित 167 ग्राम सेवा सहकारी समितियों द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में वितरित किया जायेगा।
बैंक ने वर्ष 2012-13 में 80 हजार सदस्यों को ऋण देने का लक्ष्य बनाया हैं। बैंक का प्रमुख ध्येय अधिक से अधिक अमानत संग्रहण के माध्यम से ग्राम सेवा सहकारी समितियों को सशक्त बनाना है, जिससे गांव का धन, गांव के विकास में खर्च हो सके। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के दृष्टिकोण से सहकारी समितियों के मिनी बैंक में अधिक से अधिक जमा खाते, सावधि खाते में आवर्ती जमा खाते खुलवाने व समितियों को बहुमुखी बनाना तथा उपभोक्ता व्यवसाय प्रारंभ कर उचित मूल्य पर गुणवत्ता वाली दैनिक उपयोगी खाद्य सामग्री के उपभोक्ता स्टोर प्रारंभ करवाना। केन्द्रीय सहकारी बैंक का इस वर्ष प्रमुख ध्येय रहेगा, जिसकी नींव 7 से 10 नवम्बर तक आयोजित होने वाले शिविरों में रखी जायेगी।

error: Content is protected !!