घरेलू गैस के अवैध कारोबार के विरूद्घ कार्यवाही

अजमेर। जिला रसद अधिकारी श्री किशोर कुमार के नेतृत्व में गठित दल द्वारा घरेलू गैस के अवैध कारोबार के विरूद्घ कार्य करते हुए प्रकरण दर्ज किया है ।
किशोर कुमार के अनुसार आज रामगंज नई बस्ती मकान नम्बर 40/26 निवासी दीपक वर्मा पुत्र श्री विमल किशोर के घर में दबिश दी गई उस समय उसके मकान के परिसर से 17 बीपीसीएल कम्पनी के व्यावसायिक सिलैंडर, 6 आईओसीएल कम्पनी के घरेलू गैस सिलैंडर व एक गैस रिफलिंग मशीन जब्त की गई ।
उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति के विरूद्घ गैस सिलैंडरों का अवैध व्यापार करने व गैस रिफलिंग की शिकायत प्राप्त हुई थी । दीपक वर्मा के विरूद्घ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 व एलपीजी आर्डर 2000 के उल्लंघन फलस्वरूप आवश्यक प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है। गठित दल में प्रवर्तन निरीक्षक रवि जाधव, रेणुका चतुर्वेदी व अमित शर्मा शामिल थे।

error: Content is protected !!