निःशुल्क नेत्र जाँच एवं नजर का चश्मा वितरण शिविर 4 फरवरी रविवार को

आज दिनांक 22 जनवरी 2018 सोमवार को सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर की कार्यकारिणी और सदस्यों की एक बैठक आयोजित हुई जिसमे संस्था द्वारा आगामी दिनों में किये जाने वाले सेवा कार्यों की रूप रेखा तैयार करी गयी। संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल ने बताया की चूंकि अगले माह से विभिन्न कक्षाओं की परीक्षा शुरू होने वाली है और आजकल अधिकांश विद्यार्थिओं की आँखों की रौशनी कम्प्यूटर और मोबाइल के प्रयोग के कारण काम होती जा रही है इसी बात को ध्यान में रखते हुए सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था एवं अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन युवा शाखा अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 04 फरवरी 2018 रविवार को एक विशाल निःशुल्क नेत्र जाँच एवं नजर का चश्मा वितरण शिविर का आयोजन डॉ विजय ई एन टी हॉस्पिटल माकड़वाली रोड वैशाली नगर पर किया जायेगा शिविर का समय प्रातः 10:30 से दोपहर 12:30 तक रखा गया है। इस शिविर में अजमेर की ख्याति प्राप्त डॉ विभीति गक्खड़ अपनी चिकित्सक टीम के साथ निशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगी साथ ही डॉ विजय ई एन टी हॉस्पिटल माकड़वाली रोड वैशाली नगर द्वारा शिविर में आये वाले रोगियों की आधुनिक मशीनों द्वारा निशुल्क आँखों की जांच करी जाएगी। साथ ही शिविर में आये जरूरतमंद रोगियों को सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर और अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन अजमेर की ओर से निःशुल्क नज़र के चश्मे वितरित करे जायेंगे। आज की बैठक में अध्यक्ष मनीष गोयल, कृष्णा गोयल, जय गोयल, देवेंद्र गुप्ता , सुमित खंडेलवाल , राहुल गोयल , मुकेश गर्ग , कमल कुमार , यतीश अग्रवाल, राजेश गोयल, आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!