रावत- राजपूत समाज के चुनाव 17 को

राजस्थान रावत राजपूत महासभा के द्विवार्षिक चुनाव भीम में कुलदेवी आशापुरा माता मंदिर परिसर पाटिया में मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक गणपतसिंह मुग्धेश, मुख्य चुनाव आयुक्त नारायण सिंह पंवार, सहायक चुनाव आयुक्त रणजीत सिंह खोडिया, हीरा सिंह गहलोत एवं बलवंत सिंह भाटी के निर्देशन में 17 जून (रविवार) को आयोजित होंगे । इसको लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
जानकारी के अनुसार रावत-राजपूत महासभा के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में महासभा के पूर्व प्रवक्ता नाथू सिंह चौहान निवासी घाटा तथा हरि सिंह सुजावत भीम चुनाव मैदान में आमने-सामने हैं । चुनाव आयुक्त नारायण सिंह पंवार ने नाथू सिंह घाटा को चुनाव चिन्ह छतरी तथा हरि सिंह सुरावत को जग चुनाव चिन्ह आवंटित किया है।

मगरा, मेवाड़ ,मारवाड़ व प्रवासी रावत-राजपूत समाज की 121 सर्कल लेगी भाग

राजस्थान रावत-राजपूत महासभा के चुनाव में मगरा, मेवाड़, मारवाड़ क्षेत्र सहित प्रवासी रावत-राजपूत समाज की 121 से अधिक सर्कल, शाखा, उपमहासभा चुनाव में शिरकत करेगी । जिनके 1573 मतदाता मतदान में भाग लेंगे। ज्ञातव्य है कि महासभा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर एकमात्र नामांकन होने से भीलवाड़ा निवासी मोटसिंह गहलोत को निर्विरोध वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया जा चुका है।

रावत सेना एवं क्षत्रिय रावत परिषद में किया नाथुसिंह का समर्थन

राजस्थान रावत-राजपूत महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नाथू सिंह चौहान के समर्थन में रावत सेना संस्थापक महेंद्र सिंह रावत , प्रदेश अध्यक्ष गोपाल सिंह सेदरिया , क्षत्रिय रावत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष एवं नवयुक मंडल के सरंक्षक आनंद सिंह सुरडिया, संस्थापक सतवीर सिंह लगेतखेड़ा ने खुला समर्थन देते हुए नाथू सिंह को जिताने की अपील की है । इसको लेकर रावत सेना व क्षत्रिय रावत परिषद ने मगरा मारवाड़ एवं मेवाड़ में करीब 60-70 सर्कलों में संपर्क करके नाथू सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। वही नवयुवक मंडल के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष परमेश्वर सिंह सिरमा, निवर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र सिंह फुलाद, मगरा विकास मंच अध्यक्ष जसवंत सिंह मंडावर, हाल ही में निर्वाचित प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोटसिंह गहलोत ने भी खुला समर्थन किया।

error: Content is protected !!