मोहर्रम पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु 15 अभियंता

अजमेर। मोहर्रम पर अजमेर शहर में निर्बाध रूप से बिजली सप्लाई करने के उद्देश्य से आगामी 27 नवम्बर तक 15 अभियंताओं की विभिन्न पावर स्टेशनों पर ड्यूटी लगायी गयी है।
अधिशाषी अभियंता नगर खण्ड प्रथम श्री मुकेष ठाकुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार इन अभियंताओं की ड्यूटी 27 नवम्बर से लगायी गयी है। जारी आदेश के अनुसार एस.के.गुप्ता सहायक अभियंता को मोती कटला नियंत्रण कक्ष पर प्रभारी लगाया गया है। वहीं एस.एम.मोर्य सहायक अभियंता को सायं 6.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक मोती कटला कन्ट्रोल रूम पर लगाया गया है, इनके साथ हेमन्त उपाध्याय कनिष्ठ अभियंता एवं भूपेन्द्र सिंह कनिष्ठ अभियंता को सायं 6.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक मोती कटला कन्ट्रोल रूम पर लगाया गया है। यहां पर ही अंकुर तिलक गहलोत कनिष्ठ अभियंता को रात्रि 12.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक तथा रविन्द्र सिंह कनिष्ठ अभियंता को प्रातः 8.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक लगाया गया है। दिनेष लाखन कनिष्ठ अभियंता को सांय 4.00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक लोंगिया सब स्टेषन पर, जी.एस.पुरोहित सहायक अभियंता को सांय 6.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक पावर हाउस सब स्टेषन पर, जी.एल.व्यास कनिष्ठ अभियंता को सांय 6.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक पावर हाउस सब स्टेषन पर, एच.आर.नारायना सहायक अभियंता को सांय 6.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक हजारी बाग सब स्टेषन पर, राहुल कुन्द्रा कनिष्ठ अभियंता को सांय 6.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक हजारी बाग सब स्टेषन पर, एस.सी.बैरवा कनिष्ठ अभिंयता को सांय 6.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक एच.एम.टी. सब स्टेषन पर, गोविन्द पेषवानी सहायक अभियंता को सांय 6.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक वैषाली नगर सब स्टेषन पर, नीरज गुप्ता कनिष्ठ अभियंता को सांय 6.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक जे.एल.एन. हॉस्पीटल सब स्टेषन पर तथा पूनीत शर्मा कनिष्ठ अभियंता को सांय 6.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक रिजनल कॉलेज सब स्टेषन एवं विश्राम स्थली पर लगाया गया है।

error: Content is protected !!