पुष्कर फोटो कन्टेस्ट आखरी दिन

अजमेर। अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले की विभिन्न विधाओं की फोटो प्रतियोगिता आयोजित की गई है जिसके प्रति मेले में आये राज्य व देश के विभिन्न स्थानों के फोटोग्राफरों में काफी रूझान है। इसका कल अंतिम दिन है।
संभागीय आयुक्त श्रीमती किरण सोनी गुप्ता के प्रयासों से पुष्कर मेले में इस बार ”पुष्कर फोटो कन्टेस्ट” आयोजित किया गया है जिसमें कोई भी फोटोग्राफर इस पुष्कर मेले से संबंधित कोई भी फोटो खेंच कर कल 26 नवम्बर की रात्रि आठ बजे तक निम्न तीन ई-मेल पर मेल कर सकते हैं। एक फोटोग्राफर तीन फोटो भेज सकते है। जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने बताया कि फोटो कन्टेस्ट में विजेताओं को 40 हजार रूपये के नकद पुरस्कार दिये जायेंगे। सर्वश्रेष्ठ 5 को 5-5 हजार रूपये तथा श्रेष्ठ 5 को 3-3 हजार रूपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा।

error: Content is protected !!