देवनानी ने विधायक कोष से की 19 लाख के कार्यो की अभिशंषा

अजमेर। अजमेर उत्तर विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी ने क्षेत्रवासियों की मांग पर विभिन्न स्थानों पर विकास कार्य कराये जाने हेतु विधायक कोष से 19 लाख रू. की अभिशंषा प्रेषित की है।
उन्होंने बताया कि वार्ड 53 में राजीव कॉलोनी में कहार मंदिर के पास नाली व सीसी रोड़ हेतु 1.50 लाख, आंतेड़ रोड़ पर छुट्टनजी के मकान के पास की रोड़ पर नाली व सड़क हेतु 1.50 लाख, पुलिस चौकी के पिछे शान्तिपुरा में महर्षि जनरल स्टोर से तगारी गौदाम तक सड़क हेतु 2 लाख, छतरी योजना कच्ची बस्ती में कचरूजी के मकान से महेन्द्र भाटी तक सड़क व नाली हेतु 2 लाख, यूआईटी कॉलोनी में स्थित सामुदायिक भवन की चारीदिवारी निर्माण हेतु 1.50 लाख, छतरी योजना कच्ची बस्ती में कचरूजी के मकान के पास एक हेण्डपम्प लगाने हेतु 00.80 लाख, रामदेव नगर में पेयजल व्यवस्था हेतु पानी की टंकी हेतु 00.20 लाख, वार्ड 54 में वैशालीनगर आर.के.हास्पीटल के पास कचरा डिपों की दिवार निर्माण हेतु 00.50 लाख, दीनदयाल उपाध्याय उद्यान की चारदिवारी निर्माण हेतु 1 लाख, वैशाली नगर श्रीराम विहार कॉलोनी में स्थित जलदाय विभाग व विद्युत विभाग के पास नाली निर्माण हेतु 1 लाख, बलदेव नगर में डॉं. ए.सुमन के मकान के पास से इन्दु शर्मा के मकान तक नाली निर्माण हेतु 2 लाख, पंचशील ए व बी ब्लॉक में विभिन्न स्थानों पर नाली-क्रास व नाली निर्माण हेतु 2 लाख, पंचशील ए ब्लाक गोपाल उद्यान के बाहर एक हेण्डपम्प हेतु 00.80 लाख, लुहार बस्ती, कबूतरशाला के उपर चार शोचालय का निर्माण हेतु 2 लाख रूपये की अभिशंषा प्रेषित की गयी है।

error: Content is protected !!