प्रशासन शहरों के संग अभियान सोमवार को

अजमेर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 17 दिसम्बर सोमवार को ब्यावर शहर की वार्ड संख्या 40 व 41, पुष्कर की वार्ड संख्या 10 व 11, बिजयनगर पालिका की वार्ड सं. 19 व 20 की समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित नगर परिषद परिसर में शिविर लगाए जाएंगे। किशनगढ़ की वार्ड सं. 18 व 27 के लिए नेहरू वाचनालय मदनगंज में शिविर लगाया जाएगा।

error: Content is protected !!