अजमेर। मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की बैठक मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में शनिवार को आयोजित की गई। मंडल रेल प्रबंधक मनोज सेठ की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में समिति के सदस्यों व मंडल प्रशासन के बीच गडियों के विस्तार, गडियों के फेरे बढ़ाने, नई गाडियों के सचंालन व स्टेशनो पर यात्री सुविधाओं में विस्तार के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में 18 सदस्यों में से 6 सदस्य अनुपस्थित रहे। बैठक में ब्यावर से पीएल मेहता, योगेश मेहता, आबु रोड से के के मिश्रा, भीलवाड़ा से विजय पोखरणा, उदयपुर से के एस मोगर, अजमेर से हाजी मुकद्दस मोईनी, शेलेन्द्र अग्रवाल, निर्मल गंगवाल, विनोद महेश्वरी आदि मौजूद थे।
इस अवसर पर जानकारी दी गई कि गुरुदेव रविन्द्र नाथ टैगोर की 150 वीं जयन्ती पर भारतीय रेल द्वारा चलाई जा रही संस्कृति एक्सप्रेस 15 से 18 दिसम्बर तक आबूरोड रेल्वे स्टेशन पर आम दर्शकों के लिए उपलब्ध रहेगी। यह प्रदर्शनी गाड़ी संस्कृति एक्सप्रेस देश के विभिन्न प्रांतों से होती हुई 15 दिसम्बर को आबूरोड स्टेशन पहुंचेगी। इस प्रदर्शनी गाड़ी के अवलोकन के लिये आम जनता का प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है।