जिला रसद अधिकारी ने गैस एजेंसी डीलर्स की बैठक ली

अजमेर । जिला रसद अधिकारी किशोर कुमार ने जिले के गैस एजेंसी डीलर्स को निर्देश दिये हैं कि वे उनके यहां एक सिलेंडर धारी रसोई गैस कनेक्शन उपभोक्ताओं को दो गैस सिलेंडर कनेक्शन में परिवर्तित करने की कार्यवाही आगामी एक अपै्रल से पूर्व करना सुनिश्चित करें। रसद विभाग को उनके यहां एक सिलेंडर व दो सिलेंडर गैस कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं की सूची सीडी में उपलब्ध करवाएं साथ ही जिले में रसोई गैस सिलेंडर की 80 प्रतिशत होम डिलीवरी को 100 प्रतिशत करने के प्रयास हों। जिला रसद अधिकारी आज कलेक्ट्रेट के सभागार में जिले के रसोई गैस एजेंसी डीलर्स की बैठक ले रहे थे। उन्होंने बताया कि दूरभाष पर उपभोक्ताओं को संतोषप्रद जवाब नहीं देने, देरी से रसोई गैस के सिलेंडर की होम डिलीवरी करने आदि के संबंध में कार्यालय को शिकायतें आती रहती हैं। उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए ग्राहकों से मधुर व्यवहार करने और संतोषप्रद जवाब देने की बात कही। उन्होंने बैठक में डीलर्स के गैस गोदाम के रख-रखाव की व्यवस्था को दुरूस्त करने तथा वितरण प्रबंधन रेकार्ड को अपडेट बनाए रखने के निर्देश भी दिये। होम डिलीवरी के समय सिलेंडर तौलने के पर्याप्त प्रबंध करने को भी कहा। गैस डीलर्स को स्पष्ट निर्देश दिये गये कि उपभोक्ता को डीबीसी कनेक्शन जारी करते वक्त उसके राशनकार्ड पर डीबीसी की सील जरूर लगाई जाए। भविष्य में नये कनेक्शन भी डीबीसी के रूप में ही जारी किये जाएं। मल्टीपल कनेक्शन चैकिंग कार्य की समीक्षा की गई। बैठक में उदय गैस एजेंसी के रमेश भाटी व अन्य गैस डीलर्स संतोष बर्मन आदि ने भी समस्याएं रखीं। उन्होंने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए अपने यहां आधार पंजीयन मशीन शिविर लगाने की बात कही।  जिला रसद अधिकारी ने बताया कि मार्च माह के द्वितीय सप्ताह में सभी रसोई गैस डीलर्स के यहां पंजीकृत उपभोक्ताओं के आधार कार्ड बनाने के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की कार्यवाही चल रही है।

error: Content is protected !!