4 शिविरों में 5 काश्तकारों को खातेदारी के अधिकार मिले

अजमेर । प्रशासन गांवों के संग अभियान में गुरूवार को ग्राम पंचायत में आयोजित 4 शिविरों में 617 काश्तकारों के नामांतरण खोले गये और 5 को खातेदारी के अधिकार दिये गये हैं। 20 काश्तकारों को 14.94 हेक्टेयर भूमि काश्तकारी के लिए दी गई और 246 काश्तकारों की पासबुक अपडेट कर 269 को नई पासबुक दी गई। 471 काश्तकारों को राजस्व रेकार्ड की प्रति उपलब्ध कराई गई और आबादी के लिए 46.26 हेक्टेयर भूमि ग्राम पंचायत को आरक्षित की गई। लोक प्रयोजन के 9 मामले, चालू रास्ते के 6, काश्तकारी अधिनियम के 155 तथा पत्थरगढ़ी के 7 प्रकरण निस्तारित किये गये। 167 व्यक्तियों को जाति, 821 को मूल निवास प्रमाण पत्रा दिये गये और 3 मामलों का सत्यापन किया गया। 6 कुंओं का नियमन किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के 401 शिकायतों का निस्तारण किया। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा पंचायतीराज अधिनियम के नियम 157 में 436 तथा 158 में 236 व्यक्तियों को पट्टे जारी किये गये। 5 भूमि चिन्हीकरण से संबंधित मामलों का निस्तारण हुआ। 48 बीपीएल परिवारों निशुल्क आवासीय भूखंड दिये गये। निर्मल भारत अभियान योजना में 261 प्रार्थना पत्रा प्राप्त हुए। पन्नाधाय जीवन अमृत योजना में 2 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया।

error: Content is protected !!