नसीम ने शिविर में किया पट्टों का वितरण

अजमेर।  नसीम अख्तर इंसाफ, शिक्षा राज्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तिलोरा पंचायत समिति पीसांगन में प्रशासन गांवो के संग अभियान कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान मंत्री  द्वारा ग्राम पंचायत के शिविर के दौरान 123 पट्टो का वितरण किया गया। पंचायत राज विभाग द्वारा 801 जन्म मृत्यु पंजीकरण प्रमाण जारी किये गये। निर्मल भारत योजना अन्तर्गत 80 जनो को लाभान्वित किया गया। चिकित्सा विभाग द्वारा 105 रोगियों की जांच कर दवा वितरित की गई । 4 निःशक्त जनो का चिन्हीकरण किया गया एवं 10 जनो का टीकाकरण किया गया। आयुर्वेद विभाग द्वारा 56 जनो का उपचार किया गया। ऊर्जा विभाग द्वारा 4 मीटरों की शिकायत का निस्तारण कर 3 अन्य लाईने दुरूस्त की गई। परिवहन विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिको को 30, विकलांगो को 2 कुल 32 रियायती पास जारी किये गये। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा 240 पशुओं का टीकाकरण किया गया और 19 पशुओं का बंध्याकरण किया गया। 5 पशुओं का उपचार एवं 279 पशुओं की डीवर्मीकरण किया गया। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा एक हैण्डपम्प की मरम्मत कर 02 पेयजल संबंधी शिकायत का निस्तारण किया गया। कृषि विभाग द्वारा 175 कृषक सहयोगिता की गई। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 8 जनो का टीकाकरण किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 17 जनो को पेन्शन, 10 जनो को पालनहार योजनान्तर्गत लाभान्वित किया गया तथा 01 को कृत्रिम अंग का वितरण किया गया। राजस्व विभाग द्वारा 56 नामान्तरण, 9 बंटवारे, 40 नक्ले, 46 जाति प्रमाणपत्र, 18 मूल निवास प्रमाण पत्र वितरित किये गये एवं 11 रिकोर्ड दुरूस्त किये गये। इस मौके पर, उपखण्ड अधिकारी श्री निशु अग्निहोत्री, तहसीलदार श्री प्रदीप कुमार चौमाल, विकास अधिकारी श्री सम्पत गोदारा, श्री ओमप्रकाश रावत पंचायत समिति सदस्य, श्री गोपी सिंह रावतसरंपच तिलोरा श्री पूनाराम जी, भूतपूर्व सरपंच श्री समुन्द्र सिंह, अन्य अधिकारी, अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता व ग्रामवासी मौजूद रहे।
नसीम अख्तर इंसाफ शिक्षा राज्य मंत्री महोदय के अथक प्रयासो से विधानसभा क्षेत्र पुष्कर में निम्नांकित विद्यालयों को प्राथमिक विद्यालय से उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किये जाने एवं नवीन प्राथमिक विद्यालय प्रारम्भ खोले गये हैं। इस बाबत माननीय अशोक गहलोत मुख्यमंत्री  मंत्री  द्वारा हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
प्राथमिक से उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नति
विद्यालय का नाम ग्राम पंचायत पंचायत समिति
रा0प्रा0विद्यालय मजीतिया भांवता पीसांगन
रा0प्रा0विद्यालय रामगढ सूर्या नवां सिलोरा
रा0प्रा0विद्यालय मोखमपुरा अमरपुरा सिलोरा
नवीन प्राथमिक विद्यालय
विद्यालय का नाम ग्राम पंचायत पंचायत समिति
रा.प्रा.वि घसवा की ढाणी नोसल सिलोरा

मुख्यमंत्री निराश्रित संबल योजना में 80 वर्षीय बदामी को 2 हजार रूपए की सहायता मिली

अजमेर । शिक्षा राज्य मंत्राी श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ने आज शिविर अवलोकन दौरान 80 वर्षीय वृद्ध बदामी भांबी पत्नी लादू से मिलीं। सरपंच व ग्रामवासियों ने शिविर में श्रीमती इंसाफ से इस वृृद्धा को सहायता उपलब्ध कराने की गुहार की। सरपंच गोपीसिंह रावत, पूर्व सरपंच समुद्र सिंह, पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश रावत एवं ग्रामवासियों की अनुशंसा पर तहसीलदार द्वारा जांच कराकर शिक्षा राज्य मंत्राी की पहल और जिला कलक्टर वैभव गालरिया के निर्देश पर श्रीमती बदामी को मुख्यमंत्राी निराश्रित संबल योजना में आवेदन भरवाकर मौके पर ही 2000 रूपए की सहायता दी गई।जिला कलक्टर वैभव गालरिया ने प्रशासन गांवों के संग अभियान में शिविर प्रभारियों को निर्देश दिये हैं कि वे इस योजना में निराश्रित व्यक्तियों को चिन्हित कर लाभान्वित करें। उपखंड अधिकारी निशु अग्निहोत्राी ने बताया कि आज तिलोरा में आयोजित शिविर में 56 काश्तकारों के नामातंरण खोले गये। आपसी सहमति से भूमि बंटवारे के 9 प्रकरण निपटाये गये। जाति प्रमाण पत्रा 46, मूल निवास 18 जारी हुए। इंद्राज दुरूस्ती के 11 प्रकरण, विद्युत विभाग के 7, जलदाय के 2, पालनहार योजना के 10 तथा 17 पेंशन प्रकरण निस्तारित हुए। श्रम विभाग द्वारा 3 श्रमिकों का पंजीयन किया गया। ग्राम पंचायत क्षेत्रा में 7.5 कि.मी. सड़कों की मरम्मत हुई। मुख्यमंत्राी निशुल्क दवा योजना में 105 व्यक्ति लाभान्वित हुए। पशुपालन विभाग द्वारा 240 पशुओं का टीकाकरण किया गया। रोडवेज ने 32 व्यक्तियों को निशुल्क पास जारी किये।

 

error: Content is protected !!