अजमेर। पुष्कर रोड स्थित श्री वासुपूज्य स्वामी जैन श्वेताम्बर मंदिर के जैनाचार्य श्री कलापूर्ण सूरिश्वर की 11 वीं पुण्यतिथि 14 फरवरी को श्रद्घा सुमन अर्पित कर धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रमों से मनाई जाएगी। प्रवक्ता जी.आर.भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर जैनाचार्य पूर्णचंद सूरिश्वर, कलापूर्ण नंदन, श्री कलाप्रभ सूरिश्वर, श्री कल्पतरू सूरिश्वर के आशीर्वाद से श्रद्घांजलि महोत्सव आयोजित किया गया है।