महिलाओं की समस्याओं पर आमुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ

अजमेर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रामपाल शर्मा ने जिला परिषद के सभागार में महिलाओं की समस्याओं पर आयोजित दो दिवसीय संभागस्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ किया।
शर्मा ने कार्यशाला में अजमेर व भीलवाड़ा जिलों से आई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाईजर, आशा सहयोगिनी व प्रचेताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे अपने कार्य क्षेत्र में महिलाओं को जागरूक कर उनकी समस्याओं का निस्तारण करें । उन्होंने इसके लिए कार्य योजना तैयार करने की बात भी कही। उन्होंने जिला स्तर पर महिलाओं की समस्याओं का आंकलन कर प्रभावी रणनीति बनाने व समझने आदि कई बिन्दुओं पर विचार रखे।
महिला एवं बाल विकास की उपनिदेशक श्रीमती आशा वर्मा ने आमुखीकरण कार्यशाला के आयोजन व उद्देश्यों को स्पष्ट किया और ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को घर की चार दीवारी से निकालकर चौपाल में एकत्रित कर जागरूक करने का संदेश दिया। सीडीपीओ श्रीमती कृष्णा शर्मा ने आभार व्यक्त किया। 27 जुलाई को टोंक व नागौर जिलों के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाईजर, आशा सहयोगिनी व प्रचेताओं की आमुखीकरण कार्यशाला होगी और खुले सत्र में समस्याओं पर चर्चा की जायेगी।

error: Content is protected !!