वार्ड 1, 54 व 55 में दो स्थानों पर राशनकार्ड शिविर-देवनानी

अजमेर। अजमेर उत्तर विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 1, 54 व 55 में राशनकार्ड हेतु लगाये जा रहे शिविर अब दो स्थानों पर तीन-तीन दिवस के लिए लगाऐं जाऐंगे।
देवनानी ने जिला रसद अधिकारी हरिशंकर गोयल से मिलकर इन वार्डो के विस्तृत क्षेत्र में बसे होने की जानकारी देते हुए आयोजित शिविरों में क्षेत्रवासियों को पहुंचने के लिए लम्बी दूरी तय करने से उनको हो रही कठिनाईयों के कारण वार्ड में दो स्थानों पर शिविर लगाये जाने की मांग की। इस सम्बंध में जिला रसद अधिकारी ने नयी व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए वार्डो में वर्तमान में निर्धारित स्थलों पर 26 से 28 जुलाई तक तीन दिवस के लिए तथा वार्ड में अन्य स्थानों पर 29 से 31 जुलाई तक तीन दिवस के लिए शिविर आयोजित किये जाने की व्यवस्था की है। वार्ड 1 में शिविर हेतु दूसरे स्थल के रूप में सिने वर्ल्ड के पास स्थित सामुदायिक भवन को, वार्ड 54 में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जनता कॉलोनी को निर्धारित किया गया हैं तथा वार्ड 55 में पार्षद द्वारा प्रस्तावित अन्य स्थान को निर्धारित किया जाएगा।
उन्होंने डीएसओ से यह भी कहा कि नये राशनकार्ड बनाये जाने के कार्य में पूरी तरह सावधानी बरती जाए तथा क्षेत्रीय पार्षद व जनप्रतिनिधि द्वारा अपने क्षेत्र के ही नागरिकों के आवेदनों पर किये गये हस्ताक्षरों को मान्यता प्रदान की जाऐं जिससे बाहरी व्यक्तियों, बांगलादेशीयों आदि के राशनकार्ड नहीं बन सके। पूर्व में शहर में बांगलादेशीयों द्वारा भी राशनकार्ड बनवाये जाने के प्रकरण उजागर हुए है। बांगलादेशीयों की घुसपेठ को रोकने व सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए इस सम्बंध में सर्तकता व सावधानी बरती जाने की आवश्यकता है। उन्होंने शिविरों हेतु निर्धारित समय के पश्चात् प्रगणकों को घर-घर जाकर आवेदन उपलब्ध करवाने व भरवाने हेतु पाबंद करने को कहा कि अभी भी कई क्षेत्रों में लोगों को आवेदन फार्म उपलब्ध नहीं हो पाऐं है जबकि प्रगणक वार्ड में एक ही स्थान पर बैंठे रहते है। डीएसओं से मुलाकात के दौरान भाजपा शहर उपाध्यक्ष सीताराम शर्मा भी उनके साथ थे।

error: Content is protected !!