अजमेर । कोषाधिकारी लखपत मीणा की विज्ञप्ति के अनुसार पेंशनर्स चिकित्सा रिहायती योजना के तहत पेंशनर्स को पुरानी मेडीकल डायरी के स्थान पर कोष कार्यालय एवं संबंधित उपकोष कार्यालय से नवीन मेडीकल डायरी का वितरण किया जा रहा है। आगामी एक मार्च 2013 से नई मेडीकल डायरी के आधार पर ही चिकित्सा सुविधा मिल सकेंगी।
पेंशनर्स पुरानी मेडीकल डायरी जमा करवाकर दूसरे दिन नवीन मेडीकल डायरी प्राप्त कर सकते है। इसके लिए पेंशनर्स का स्वयं अथवा उसके द्वारा अधिकृत व्यक्ति का उपस्थित होना अनिवार्य है। पेंशनर्स को पुरानी डायरी पर आगामी 28 फरवरी तक ही चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सकेंगी। जिला कोषाधिकारी के अनुसार आगामी 23 व 24 फरवरी को राजकीय अवकाश के दौरान भी पेंशनर्स को नई मेडीकल डायरी का वितरण अजमेर कोषालय से किया जायेगा।