नाबार्ड की सम्भागीय कार्यशाला सम्पन्न

अजमेर। राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की ओर से आज अजमेर में संभाग स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा व ट़ौंक जिले के लगभग 35 इंजीनियर्स ने भाग लिया।
बैंक के सहायक महाप्रबन्धक श्री मुकेश वत्स ने अपने प्रजेन्टेशन के माध्यम से राज्य सरकार की मीण आधारभुत विकास फण्ड योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया की इस योजना की शुरूआत 1995-96 मंे हुई थी, तथा राजस्थान में गत 05 वर्ष में वित्त विभाग के निर्देश पर विभिन्न प्रोजेक्ट के लिए कार्य किया जा रहा है। दो हजार करोड़ रूपये के प्रारम्भिक बजट से प्रारम्भ हुई यह योजना अब लगभग पांच हजार करोड़ रूपये की है। वर्ष 2012-13 में इस योजना के तहत 1964 करोड़ रूपये के कार्य स्वीकृत किए गये। 31 मार्च 2012 तक जल संसाधन विभाग के 3611 प्रोजेक्ट के लिए 1494 करोड़, 14152 ग्रामीण सड़कों के लिए 2571 करोड़, पीने के पानी के 25 प्रोजेक्ट के लिए 1844 करोड़ तथा 13607 अन्य प्रोजेक्ट के लिए 308 करोड़ रूपये का ऋण वितरण किया।
नाबार्ड के सहायक प्रबन्धक अजमेर श्री सुधीर शर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला में जल संसाधन ,जन स्वास्थ अभियांत्रिकी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता से लेकर सहायक अभियंता तक तथा कृषि विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।
कार्यशाला का उद्घाटन सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री जी.एन. शर्मा ने किया।

error: Content is protected !!