अजमेर। मोपेड पर जा रहे दो लोगों को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक बुर्जुग की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के मुताबिक लाडपुरा के भंवर सिंह और कालू सिंह घूघरा राजकीय स्कूल में पेंशन फार्म जमा करवा कर लौट रहे थे, तभी रोडवेज बस ने मोपेड को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में 83 वर्षीय कालू सिंह काफी दूर तक घसीटता रहा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि भंवर सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसका इलाज जेएलएन अस्पताल में जारी है। घूघरा सरपंच लखपत राम गूर्जर ने बताया कि जल्द ही जयपुर रोड पर स्पीट ब्रेकर नहीं बने तो रास्ता जाम कर दिया जायेगा।