संस्कृत हमारी मूल भाषा है : परमेश्वर प्रसाद कुमावत

शाहपुरा : संस्कृत हमारी मूल भाषा है एवं यह भाषा सभी भाषाओं की जननी है इसका हमें सम्मान करना चाहिए। ये वक्तव्य संस्कृत प्रशिक्षक परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने संस्कृत भारती शाहपुरा द्वारा आयोजित संस्कृत संभाषण बाल शिविर मे प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कही। यह दस दिवसीय शिविर स्थानीय अजमेरा भवन में चलाया जा रहा है। इस शिविर मे कुल 45 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण ले रहें है। इस शिविर मे प्रशिक्षक महावीर प्रसाउ शर्मा व प्रशिक्षिका सीता गुर्जर भी प्रशिक्षण दे रहें हैं। शिविर संयोजक परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने बताया कि यह शिविर बालकों में संस्कृत का मूल ज्ञान कराने के लिए आयोजित किया गया है एवं इस शिविर से इन बालकों को संस्कृत के विषय में पारंगत बनाया जा रहा है। इस शिविर में सभी प्रशिक्षणार्थी बहुत ही अच्छे तरीके से संस्कृत भाषा को सीख रहें हैं।

-रमेश पेसवानी

error: Content is protected !!