खाद्यान्न थोक विक्रेताओं की बैठक

अजमेर। जिला रसद अधिकारी के कार्यालय के कक्ष में 10 अप्रेल को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सुचारू क्रियान्वयन के लिए खाद्यान्न थोक विक्रेताओं की बैठक होगी ।

डॉ.सेम्युअल हैनीमेन जयंति समारोह सूचना केन्द्र में
होम्योपैथिक मेडीकल एसोसिएशन ऑफ इण्डिया अजमेर ईस्ट चेप्टर के तत्वावधान में 10 अप्रेल को डॉ. सेम्युअल हैनीमेन की 258 वीं जयंती के उपलक्ष में समारोह आयोजित होगा।
संरक्षक डॉ. वाई.के. विजय ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अशोक चौधरी हांेगे जबकि अध्यक्षता होम्योपैथिक मेडीकल एसोसिएशन ऑफ इण्डिया के अध्यक्ष डॉ. बजरंग सिंह राठौड़ करेंगे। विशिष्ठ अतिथि होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग के उपनिदेशक डॉ. मोहन सिंह शेखावत होंगे।
होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति में विशेष योगदान के लिए अजमेर के डॉ. कल्याण सिंह शेखावत, बीकानेर के डॉ. बलदेव सिंह, उदयपुर के डॉ. हारून रशीद, जयपुर की डॉ.मनीषा सक्सेना तथा देवेन्द्र कुमार को सम्मानित किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा से सेवानिवृत उपनिदेशक डॉ. बी.एल. माथुर, सहायक निदेशक डॉ. चन्द्रप्रकाश पंवार, डॉ.सुखवीर सिंह, डॉ. रणवीर सिंह राठौड़ एवं डॉ. रधुनाथ सिंह को उनके सेवाभावी कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएंगा।
बच्चों के कील-मुहंासे की समस्या पर डॉ. यशवन्त कुमार विजय, डॉ. हैनीमेन की जीवनी पर डॉ.राधा माहेश्वरी एवं डॉ. बजरंग सिंह राठौड़ तथा मानसिक तनाव से होने वाले दुष्प्रभाव पर डॉ. अशोक चौधरी व्याख्यान देंगे।

प्रशासन गाँवों के संग अभियान
प्रशासन गाँव के संग अभियान में 10 अप्रेल को ग्राम पंचायत दौराई, रामसर, नरबद खेड़ा, रलावता,भीमड़ावास, झाक, फतहगढ़ में लगाना प्रस्तावित है। 11 अप्रेल को केकड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खवास में अयोजित होने वाला शिविर अब 14 अप्रेल को लगेगा।

प्रशासन गाँव के संग अभियान शिविरों का अवलोकन करेंगे
मुख्य सचेतक डॉ. रघु शर्मा आगामी 14 अप्रेल तक केकड़ी उपखंड क्षेत्र में आयोजित प्रशासन गाँव के संग शिविरों का अवलोकन करेंगे।
डॉ. शर्मा 10 अप्रेल को भीमड़ावास, 12 को बाजट, 13 को प्रान्हेड़ा तथा 14 अप्रेल को ग्राम पंचायत खवास में आयोजित शिविर में भाग लेंगे।

हस्तशिल्पियों की सहायता के लिए शिविर
जिला उद्योग केन्द्र जिले के दस्तकारों, बुनकरों और लद्यु उघमियों को बाजार सहायता उपलब्ध कराने के लिए 17 अप्रेल को से अरबन हाट वैशाली नगर में एक दिवसीय शिविर आयोजित करेगा।
महाप्रबन्धक वाई. एन. माथुर ने बताया कि इस शिविर में आर्टिजन क्रेडिट कार्ड, हस्तशिल्प परिचय पत्रा बनाए जाएंगे, और उद्यमियों का पंजीयन होगा। संबंधित उद्यमी उक्त योजनाओं का लाभ लेने के लिए 2 फोटो, राशनकार्ड, वोटर आई डी. एवं हस्तशिल्प परिचय पत्र की दो-दो प्रतियां साथ लाएं।

नसबंदी शिविर
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग 10 अप्रेल को श्रीनगर, पीसांगन, रूपनगढ़ और जवाजा में, 12 को भिनाय व सरवाड़ में,13 को खरवा, 15 अप्रेल को गगवाना, राजियावास,बोराड़ा तथा सेटेलाईट चिकित्सालय आदर्श नगर अजमेर में स्त्री-पुरूष नसबंदी शिविर लगाएगा।

छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर

वर्द्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के सभी क्षेत्रीय केन्द्रों पर छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए 12 व 13 अप्रेल को शिविर आयोजित किये जाएंगे।
क्षेत्राीय निदेशक डॉ. आर.सी.मीणा ने बताया कि अजमेर में 12 व 13 अप्रेल को संबंधित छात्रा व छात्राएं लोहागल रोड स्थित विश्वविद्यालय के केन्द्र पर उपस्थित होकर अपनी समस्या दर्ज करवा सकते हैं।

गोडवा फेस्टीवल
पर्यटन विभाग के तत्वावधान में आगामी 12 अप्रेल तक पाली में गोडवार फेस्टीवल आयोजित किया जा रहा हैं। 10 अप्रेल को राजस्थानी संास्कृतिक कार्यक्रम, 11 को शोभा यात्रा का आयोजन रखा गया हैं। फेस्टीवल 12 अप्रेल को विभिन्न राजस्थानी सांस्कृतिक नृत्य रंगारंग कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं के आयोजन से समाप्त होगा।

 

error: Content is protected !!