महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव

राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय में आगामी दिनों में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाएगा। 15 से 17 अप्रेल तक आयोजित होने वाले समारोह में लगभग 50 से अधिक गतिविधियाँ एवं प्रतियोगिताऐं आयोजित की जाऐंगी।
प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले उत्सव में तकनीकी, साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं नृत्य सृजन से सम्बन्धित गतिविधियाँ होती है। इस कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देष्य छात्राओं के मध्य छुपी हुई प्रतिभा को लोगों के समक्ष प्रस्तुत करना है।
महाविद्यालय की क्रियेटिव आर्टस् सोसाइटी के निर्देषन में होने वाली इस कार्यक्रम के अन्तगर्त एकल एवं समूह गायन, जंकयार्ड, वाद-विवाद प्रतियोगिता, अंताक्षरी, फ्यूचर गैजेट, काव्य सृजन, मिस पर्सनालिटी, पेपर प्रैजेन्टेषन जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। जहाँ छात्राऐं एक ओर सर्किट निर्माण में सर खपायेंगी, वहीं दूसरी ओर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम आदमी के जीवन की सम्सयाओं एवं उनके समाधानों को प्रस्तुत करेंगी।
समारोह की शुरूआत 15 अप्रैल सुबह 8 बजे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.एम.सी. गोविल की अध्यक्षता में होगी, एवं तीन दिनों तक प्रातः 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इसी दौरान वर्षपर्यन्त अकादमिक एवं सह अकादमिक गतिविधयों में श्रेष्ठ प्रदर्षन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया जायेगा। छात्राओं द्वारा दर्षकों के मनोरंजन के लिये रोचक एवं अनोखे खेलों एवं प्रस्तुतियों का आयोजन किया जाऐगा। वार्षिकोत्सव को लेकर महाविद्यालय में जबर्दस्त उत्साह का माहौल है। वस्तुतः “एपिस्टेमिको” छात्राओं के कौषल एवं आत्म् विष्वास को निखारने का उत्कृष्ट प्रयास है।

error: Content is protected !!