चेटीचण्ड महोत्सव का समापन पुरूस्कार वितरण 21 को

jhulelalअजमेर। पूज्य लाल साहिब मन्दिर सेवा ट्रस्ट देहली गेट अजमेर के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय चेटीचण्ड महोत्सव का समापन आज पल्लव (अरदास) के साथ हुआ।
पूज्य लाल साहिब मन्दिर सेवा ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी प्रभू होतचन्द लौंगानी ने बताया कि आज झुलेलाल धाम में भगत हुंदल दास एवं पार्टी द्वारा परम्परागत भगत का कार्यक्रम प्रस्तुत कर भजन कीर्तन पंजडे व कलाम के साथ भगवान झुलेलाल की प्रस्तुति की गई, तत्पश्चात् पल्लव (अरदास) हुई व डोडो चटनी का प्रसाद परवर के साथ वितरित किया गया इससे पूर्व शुक्रवार दोपहर को आम भण्डारे का आयोजन झुलेलाल धाम में हुआ, जिसमें सैंकड़ो की संख्या में श्रृद्धालुओं व भक्तजनों ने भाग लिया।
प्रभू होतचन्द लौंगानी ने बताया कि भण्डारे के पश्चात् झूलेलाल की ज्योत प्रज्ज्वलित करके बहिराणा साहिब की सवारी छेजब शहनाई ढोल के साथ क्षेत्र के प्रमुख बाज़ारों देहली गेट, धान मण्डी, दरगाह बाजार आदि में अपेक्षित दुकानों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में ज्योति दर्शन कराये गये। उसके बाद झूलेलाल धाम में स्थित बालम्बो साहिब पर ज्योति का विसर्जन किया गया।
पूज्य लाल साहिब मन्दिर सेवा ट्रस्ट की ओर से चेटीचण्ड महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रमों में सहयोग देने वाली समस्त पंचायतो, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों, समाजसेवी कार्यकर्ताओं, विभिन्न विभागों व पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।
मेला कमेटी के सहसंयोजक व ट्रस्ट के उपाध्यक्ष जयकिशन पारवानी ने बताया कि चेटीचण्ड के दिन निकाली गई, शोभायात्रा में पुरस्कृत झांकियो व डांडिया टीमों को 21 अप्रेल रविवार को सांय 07 बजे झूलेलाल धाम में पुरस्कार दिये जायेंगे।
-जयकिशन पारवानी , उपाध्यक्ष
मो. 9929533352
error: Content is protected !!