17 शिविरों में 1878 व्यक्तियों को पेंशन स्वीकृत

अजमेर। अजमेर जिले में सामाजिक सुरक्षा विशेष पेंशन महाअभियान में 16 ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में 1966 व्यक्तियों सेे विभिन्न वृद्धावस्था, विधवा, और विशेष योग्यजन के लिए पेंशन आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें मौके पर ही 1878 आवेदनों का निस्तारण कर पेंशन स्वीकृत कर दी गई। 88 आवेदन निरस्त हुए।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक श्रीमती विजय लक्ष्मी गौड़ ने बताया कि हटूण्डी में 128, कानपुरा 85, टाडगढ़ 29, मालातों की बेर 31, सलेमाबाद 89, पींगलोद 38, बरल द्वितीय 97, जालिया द्वितीय 116, मेवदाकंला 303, बेघरा 232, हरपुरा 166, मनोहरपुरा 150, मायापुर 14 तथा छछुन्दरा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में 160 व्यक्तियों को पेंशन स्वीकृत की गई है।
उन्होंने बताया कि इसमें राज्य वृद्धावस्था पेंशन में 1677, राज्य विधवा पेंशन 93, राज्य विशेष योग्यजन पेंशन 47, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन में 59, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विशेष योग्यजन पेंशन में 1-1 व्यक्ति को पेंशन स्वीकृत की गई। इसके अतिरिक्त पुष्कर नगरपालिका में आयोजित शिविर में 30 व्यक्तियो को पेंशन स्वीकृत हुई।

error: Content is protected !!