अजमेर. हजरत मुनेंद्र दत्त मिश्रा को उवैसिया सिलसिले के अधीन डूमाड़ा रोड स्थित उवैसिया रूहानी सत्संग आश्रम के गुरु पद पर आसीन किया गया है। आश्रम में शुक्रवार की शाम एक हजार से भी अधिक अनुयायियों एवं विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में मिश्रा की दस्तारबंदी की गई। उल्लेखनीय है कि 24 अप्रेल को इस सिलसिले के पूर्व गुरु रामदत्त मिश्रा उवैसी का आकस्मिक रूप से देवलोक गमन हो गया था। उनके सेम की फातिहा में स्थानीय व दूरदराज से भारी संख्या में आए उनके मुरीदों ने स्वर्गीय मिश्रा की आत्मा की शंाति के लिए परमात्मा से प्रार्थना की। मुनेंद्र दत्त मिश्रा को उवैसिया सिलसिले के झांसी स्थित बाबा निजामुलहक एवं बाबा हाफिज मोहम्मद इब्राहिम साहिब के आस्ताने शरीफ के खास खिदमतगार जनाब कादिर, गुदड़ी शाह बाबा पंचम के गद्दीनशीन इनाम हसन, शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर की ओर से इंसाफ अली तथा घर के दादा रजनीकांत मिश्रा ने दस्तारबंदी की।