कक्षा 8 में प्रथम रेंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लेपटॉप वितरण

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक-प्रथम/द्धितीय के क्षैत्राधीन समस्त संस्था प्रधानों का सूचित किया जाता है कि माननीय मुख्य मंत्री महोदय की कक्षा 8 के विद्यार्थियों हेतु राजीव गांधी डिजीटल लेपटॉप योजनान्तर्गत सत्र 2012-13 में प्रथम रेंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लेपटॉप वितरण व द्धितीय रेंक से 11 वीं रैंक तक आने वाले समस्त विद्यार्थियों को छः हजार रूपये प्रति टेबलेट राशि का चेक संबंधित विद्यालय को क्षैत्राधीन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी,प्रारम्भिक शिक्षा द्वारा दिये जा रहे हैं। इस क्रम में विशेष यह है कि अब राज्य सरकार प्रत्येक विद्यालय में यदि एक से अधिक प्रथम रेंक प्राप्तकर्ता विद्यार्थी हैं तो उन सभी को लेपटॉप दिये जायेगंे यह सभी विद्यार्थी दिनांक 14.05.2013 को संबंधित संस्था में उपस्थित होकर संस्था प्रधान से प्रथम रैंक आने पर लेपटॉप लाभार्थी का प्रमाण पत्र प्राप्त करेगें तथा लेपटॉप जुलाई 2013 में दिये जायेगें। प्रत्येक विद्यालय में द्धितीय रेंक से 11 वीं रेंक तक आने वाले समस्त (किसी एक रैंक पर एक से अधिक विद्यार्थी भी समान अंक प्राप्त करने के कारण हो सकते हैं ) ऐसे समस्त लाभार्थियों को प्रति विद्यार्थी छः हजार रूपये टेबलेट राशि का चेक दिनांक 14.05.2013 को संबंधित संस्था में उपस्थित होकर संस्था प्रधान से प्राप्त करेगें । विद्यार्थियों को जारी किया जाने वाले प्रशस्ति पत्र ूूूwww.ctor.in  के अजमेर बुलेटिन से प्राप्त किया जा सकता है ।
संबंधित संस्था प्रधान अपने ब्लॉक के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी,प्रारम्भिक शिक्षा को अविलम्ब उपरोक्तानुसार लाभान्वित होने वाले विद्यार्थियों की सूची उपलब्ध करा दिनांक 12.05.2013 तक अनिवायतः व्यक्तिगत रूप से सम्पूर्ण राशि चेक प्राप्त कर लेवें। साथ ही उक्त सूचना तत्काल संबंधित जि0शि0अ0 माध्यमिक-प्रथम/द्धितीय,अजमेर को वाहक स्तर पर उपलब्ध करायेगें इस कार्यक्रम में किसी भी प्रकार का विलम्ब (सूचना जिशिअ/बीईईओ को उपलब्ध नहीं कराने ) होने पर संबंधित संस्था प्रधान के विरूद्ध कार्यवाही की जाना अपेक्षित है । कार्यालय के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री भागचन्द मण्डरावलिया प्रभारी एवं मोनीटरिंग अधिकारी रहेगें श्री मण्डरावलिया ने बताया कि अजमेर शहर के विद्यालयों के चेक दिनांक 12.05.2013 को जिशिअ (मा-प्र)अजमेर कार्यालय से प्रातः 10 से 1 बजे तक प्राप्त किये जा सकते हैं । शेष ब्लॉकों में संबंधित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा वांछित राशि छः हजार प्रति विद्यार्थी की गणना अनुसार संबंधित विद्यालय के एमडीएम खाते में जमा करवा दिये गये हैं तत्काल संस्था प्रधान खाते की जांच कर लेवें एवं राशि कम/ज्यादा/राशि खाते में जमा नहीं होने पर तुरन्त संबंधित बीईईओं से व्यक्तिगत रूप से मिलकर आवश्यक राशि अपने खाते में प्राप्त करेगें । संबंधित संस्था प्रधान खाते में राशि प्राप्ति के साथ ही लाभार्थी विद्यार्थियों को आवश्यक प्रक्रिया अनुरूप ही चेक तैयार कर लेवें । उक्त समस्त चेक व मुख्यमंत्री बधाई पत्र प्रत्येक विद्यालय में दिनांक 14.05.2013 को जनप्रतिनिधियों व अभिभावकों की उपस्थिति में समारोह आयोजित कर वितरण करेगें।

error: Content is protected !!