महात्मा गांधी नरेगा योजना में मजदूरों के टास्क में कटौती

अजमेर। जिला कलक्टर एवं महात्मा गांधी नरेगा योजना की जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री वैभव गालरिया ने तापमान में अत्यधिक वृद्धि के परिणामस्वरूप श्रमिकों की कार्यक्षमता में हा्रस होने का ध्यान में रखते हुए योजना में प्रचलित टास्क में 20 प्रतिशत की अतिरिक्त कटौती लागू की है। जो नरेगा के निर्धारित टास्क दर ग्रामीण कार्य निर्देशिका में निर्धारित टास्क दरों का 50 प्रतिशत रहेगा।
जिला कलक्टर ने यह भी निर्देशित किया है कि नरेगा में कार्यस्तर पर नियोजित मेट कार्यो का संचालन इस प्रकार करे की श्रमिक प्रातः 6 से 10 बजे तक बिना अन्तराल के कार्य करते हुए उक्त निर्धारित टास्क पूरा कर घर लौट सके । यह व्यवस्था आगामी 30 जून अथवा मानसून आने तक जो भी पहले हो तक के लिए प्रभावी रहंेगी।

error: Content is protected !!