वंचित मतदाताओं के फोटो पहचान पत्रा 18 व 19 मई को बनाये जायेंगे

अजमेर। सहायक कलक्टर एवं निर्वाचक रजिस्ट्ररीकरण पदाधिकारी अनीता चौधरी ने पहचान से वंचित मतदाताओं के फोटो पहचान पत्र बनाने का 18 व 19 मई का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, जिसमें डुप्लीकेट पहचान पत्र भी बनाये जायेंगे।
सहायक कलक्टर के अनुसार 18 मई को प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक, भाग संख्या 129 में दोपहर 12 से 2.30 तक भाग संख्या 84 में दोपहर 3 से सायं 6 बजे तक भाग संख्या 37 में सायंकाल 6 से 8 तक भाग संख्या 11 व 12 में तथा 19 मई को प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक भाग संख्या 71, प्रातः 10 से एक बजे तक भाग संख्या 58, दोपहर एक बजे से 3 बजे तक भाग संख्या 50 तथा अपरान्ह 4 से सायंकाल 7 बजे तक भाग संख्या 21 में फोटो पहचान पत्र बनाये जा सकेगें। संबंधित क्षेत्र के ऐसे मतदाता अपना पहचान पत्र यहां बनवा सकते है। बी.एल.ओ. भी पहचान पत्र हेतु मतदाताओं को फोटोग्राफी स्थल पर लाकर उनकी फोटोग्राफी करवा सकते है। पहचान पत्र बनाने हेतु फोटोग्राफी कार्यालय में नहीं कराई जाकर उक्त भाग संख्याओं पर ही कराई जायंेगी।

error: Content is protected !!