अजमेर। उप क्षेत्राीय रोजगार कार्यालय अजमेर द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ऊंटड़ा परिसर में आगामी 27 मई को अल्पसंख्यकों के हितार्थ पंजीयन शिविर आयोजित किया जायेगा ।
सहायक निदेशक रोजगार के अनुसार शिविर में अल्प संख्यक युवाओं के साथ-साथ सामान्य वर्ग के आशार्थियों का पंजीयन, नवीनीकरण, व्यावसायिक मार्गदर्शन, राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना तथाअक्षत कौशल योजना की जानकारी के साथ साथ राजस्थान कौशल योजना एवं आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों के आवेदन पत्रा भी भरवाये जायेंगे ।
पंजीयन के लिए आशार्थियों को अपनी शैक्षणिक योग्यता, जन्म तिथी तथा जाति आदि के मूल अंक तालिका, प्रमाण पत्रा, टीसी आदि साथ में लाना जरूरी है ।