अजमेर। अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ संचालित 15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक कलेक्ट्रेट के सभागार मंे अतिरिक्त कलक्टर द्वितीय गजेन्द्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक मंे नसीराबाद के विधायक महेन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि अल्पसंख्यकों की शिक्षा पर जोर देने के लिए ब्लॉक स्तर पर कस्तूरबा गांधी स्कूल खुलें और इनकी योजनाओं का लाभ भी इन समुदाय के बच्चों को मिले।
बैठक में अतिरिक्त कलक्टर द्वितीय गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने इस योजना से संबंधित अधिकारियों से कहा कि अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ संचालित 15 सूत्री कार्यक्रम के तहत हुए कार्यो में और प्रगति लायें और स्थानीय अल्पसंख्यक प्रतिनिधियों से बातचीत व समन्वय से कार्य करंे।
बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यू.डी.खान ने अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ संचालित 15 सूत्री कार्यक्रम की माह जनवरी से मार्च 2013 तक इन योजनाओं में महिला एवं बाल विकास, शिक्षा से संबंधित, मदरसा शिक्षा का आधुनिकीकरण, अल्पसंख्यक समुदाय के मेधावी विद्यार्थियों को छात्रावृति, तकनीकी शिक्षा पर जोर, अल्पसंख्यक समुदायों वाली मलीन बस्तियों में सुधार, साम्प्रदायिक घटनाओं की रोकथाम आदि में हुए कार्यों की समीक्षा की और इससे संबंधित समिति के सदस्यों के सुझाव को भी बैठक में अवगत कराया।
बैठक में अल्पसंख्यक क्षेत्रों में एम.एस.डी.पी. योजना के तहत विकास अधिकारियों द्वारा प्राप्त प्रस्तावों का भी अनुमोदन कराया।
बैठक में चिकित्सा, शिक्षा, महिला बाल विकास, कृषि, पुलिस, आई.टी.आई, जिला परिषद, नगर निगम आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
फोटो प्रदर्शनी,फोटोग्राफी व चित्रा कला प्रतियोगिता का आयोजन
अजमेर। आगामी पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजकीय संग्रहालय में फोटो प्रदर्शनी, फोटोग्राफी व चित्रा कला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। फोटो प्रदर्शनी दीपक शर्मा के अजमेर के विभिन्न जल स्त्रोतो के छाया चित्रों पर आधारित होगी। प्रदर्शनी का उद्देश्य जल संरक्षण के साथ साथ हमारे जल स्त्रोंतो को जो कि स्थापत्य शिल्प के अनुपम उदाहरण है, को बचाने के लिए आम जन से जागृति उत्पन्न करना है। जल स्त्रोत के फोटोग्राफ अपने स्थापत्य शिल्प के साथ साथ ऐतिहासिक महत्व को भी दर्शायंेगे।
इस अवसर पर संग्रहालय में प्रकृति पर आधारित फोटोग्राफी व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी रखा गया है। उक्त प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के साथ साथ आम जन भी भाग ले सकते है। फोटोग्राफ अजमेर जिले के हों तथा आकार में 8 इंच गुणा 12 इंच से कम के ना हो। ईमले द्वारा फोटोग्राफ ंरउमतउनेमनउ/हउंपसण्बवउ पर 3 जून को रात्रि 8 बजे तक स्वीकार किये जायेगें। मेल से प्राप्त फोटोग्राफ प्रतियोगिता का भाग तो होंगे परन्तु उन्हें संग्रहालय में प्रदर्शित नहीं किया जायेगा।
प्रतियोगी अपने माउंटेड फोटोग्राफ व चित्रा 3 जून तक राजकीय संग्रहालय अजमेर में कार्यालय समय में जमा करा सकते है। फोटोग्राफी व चित्राकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि उक्त प्रदर्शनी का उद्घाटन संभागीय आयुक्त श्रीमती किरण सोनी गुप्ता द्वारा किया जायेगा।
मैन्युअल स्केवेंजर्स की जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न
अजमेर। मैन्युअल स्केवेंजर्स की जिला स्तरीय समिति की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर गजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में परियोजना प्रबन्धक एस.सी.डी.सी. दीप्ति शर्मा, समस्त नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारी, सफाई कर्मचारी आंदोलन के राज्य समन्वयक सोहनलाल सारवान, जिला सांख्यिकी अधिकारी आदि उपस्थित हुए। बैठक में मैन्युअल स्केवेंजर्स के सर्वे कार्य की समीक्षा की गई ।