अजमेर। जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में पांच मामलों का निस्तारण किया गया । बैठक में 18 मामलों में खुली सुनवाई हुई शेष 13 मामलों की जांच जारी है जिनके जांच अधिकारियों को अगली बैठक में मामलों का निस्तारण करने के निर्देश दिये गये ।
जिला कलक्टर वैभव गालरिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पीसांगन के श्री प्रकाश नाहटा द्वारा दर्ज कराये गये मामलों में उपखंड अधिकारी पीसांगन द्वारा जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर पाया गया कि इस मामले में एक ही जमीन के दो बार नामान्तरकरण गलत तरीके से खोल दिये गये इस पर जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारी को पूरी जांच कर दोषी अधिकारी और कर्मचारी की जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही करने को कहा ।
बैठक में अतिरिक्त कलक्टर जुल्फिकार बेग मिर्जा, गजेन्द्र सिंह राठौड़, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी.आर.मीना, जिला रसद अधिकारी श्रीमती सुनीता डागा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह, समिति के मनोनीत सदस्य श्रीमती प्रमिला कौशिक, नरेश राघानी, गोपाललाल मीणा, सादिक अली खान तथा जुगल आचार्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे ।
कलेक्ट्रेट में जन सुवाई
अजमेर। कलेक्ट्रेट में प्रत्येक शुक्रवार को होने वाली जन सुनवाई के तहत कल 12 से 3 बजे तक जन सुनवाई होगी ।