मुंबई। मायानगरी मुंबई इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है। पहले तो भारी बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है और अब इसकी वजह से हादसे भी हो रहे हैं। मुंबई में सोमवार देर रात माहिम इलाके में मूसलाधार बारिश के चलते चार मंजिला इमारत ढहने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। मरने वालों में तीन महिलाएं शामिल हैं। बताया जा रहा है कि मलवे में संजय दत्त के वकील का परिवार भी फंसा हुआ है।
मुंबई के केडेल रोड पर स्थित अलताफ नाम की इस इमारत में अभी भी कई अन्य लोगों के फंसे रहने की आशंका है। बीएमसी की ओर से रात से ही राहत कार्य जारी है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।