तालिबान ने किया दो लड़कों का सिर कलम

taliban-beheads-two-boys-in-southern-afghanistanकंधार। अफगानिस्तान में तालिबान आतंकियों ने 10 और 16 साल के दो लड़कों के सिर कलम कर दिए हैं और गांव वालों को सरकार का सहयोग न करने की चेतावनी दी है।

खान और हमीदुल्लाह नाम के ये लड़के कंधार के दक्षिण पूर्वी प्रांत में स्थित अपने घर के नजदीक अफगान सेना और पुलिस चौकियों के करीब जूठे खाने की तलाश में घूमते थे। झारी जिले के प्रमुख जमाल आगा ने बताया कि दोनों लड़के निर्दोष थे और वह सरकार के लिए कुछ भी नहीं करते थे।

हालांकि तालिबान के प्रवक्ता क्वारी यूसुफ अहमदी ने कहा है कि उनके गुट ने लड़कों की हत्या नहीं की है। सरकार की सहायता करने के नाम पर तालिबान ने पिछले दो साल में दर्जन भर से ज्यादा लोगों के सिर कलम कर दिए है। कंधार तालिबान की जन्मभूमि है और अफगानिस्तान के सबसे अशांत प्रांतों में शामिल है।

error: Content is protected !!