नियमन सबंधित बैठक

अजमेर। जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई बैठक में राजस्व रिकार्ड में कब्रिस्तान, श्मशान एवं वक्फ बोर्ड के नाम अंकित भूमियों पर बस गई आवासीय योजनाओं के नियमन के लिए चर्चा की। उन्होंने कहा कि जो लोग कई वर्षाे से इन भूमियों पर आवास बनाकर रह रहे हैं, उनका नियमन करवाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।
नगर -निगम के महापौर कमल बाकोलिया ने बताया कि नगर-निगम को प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान शहर में नियमन के लिए प्राप्त पत्रावलियां के नियमन के लिए सुझाव दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक गौरव श्रीवास्तव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेंद्र सिंह राठौड, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नगर-निगम हरफूल सिंह यादव, वक्फ कमेटी सदस्य फरीद खान समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!