एम.पी.एस.विद्यार्थियों की मैराथन दौड़ 16 को

अजमेर। माहेष्वरी पब्लिक स्कूल की स्थापना के 25वें वर्श में प्रवेष के अवसर पर मंगलवार को विद्यार्थियों की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है। प्रधानाचार्य अषोक वैद ने बताया कि यह मैराथन दौड़ दो चरणों में आयोजित होगी जिसका पहला चरण 7ः30 बजे से बजरंग गढ़ चौराहे से प्रारंभ होगा जिसमें कक्षा छह से बारह तक के विद्यार्थी मैराथन दौड़ में भाग लेंगे। यह मैराथन दौड़ नगीना बाग, जवाहर रंगमंच चौपाटी, आनासागर सरक्यूलर रोड़ होते हुए एम.पी.एस. पर समाप्त होगी। दूसरे चरण में प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों की मैराथन दौड़ वैषाली नगर स्थित अरबन हाट से प्रातः 8ः00 बजे षुरू होकर श्री षिव षंकर हेड़ा हरी झंडी दिखाकर बजरंगढ़ से रवाना करेंगे। इसी कड़ी में स्कूल के स्थापना दिवस पर बुधवार को विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इस दिन प्रातः 8ः15 बजे से समारोह की षुरूआत होगी जिसमें वि़द्यालय के चारों सदन सुभाश, तिलक, षिवाजी व प्रताप के पदाधिकारी पद व गोपनीयता की षपथ लेंगे। इस अवसर पर सत्र के बहुमुखी प्रतिभा के धनी विद्यार्थी को आर.सी.मैमोरियल ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। विद्य़ालय के 24 वर्श की प्रगति के विभिन्न पायदानों का उल्लेख किया जाएगा व स्कूल साँग का गायन होगा। -अषोक वैद प्राचार्य

error: Content is protected !!