अजमेर। जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टे्रट सभागार में रेलवे समपार फाटकों के निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के संबंध में बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान श्री गालरिया ने भिनाय, पीसांगन, मसूदा, नसीराबाद के उपखंड अधिकारियों, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से रेलवे समपार फाटकों के निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र देने से पूर्व डे्रनेज सिस्टम, आबादी क्षेत्र, यातायात संबंधी विषयों पर चर्चा कर दिशा-निर्देश प्रदान किए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेंद्र सिंह राठौड, उपखंड अधिकारी भिनाय श्री ओमप्रकाश शर्मा, उपखंड अधिकारी पीसांगन श्री राजेश गोयल, उपखंड अधिकारी अजमेर अनिता चौधरी, उपखंड अधिकारी मसूदा अनुपमा टेलर, जेईएन यूआईटी अंकित माथुर एवं रेलवे विभाग के अधिकारी मौजूद थे।