अजमेर। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सिंह भाटी ने स्वायत्तशासी संस्थाओं क्रमश: यूआईटी, नगरनिगम, नगरपालिका, कृषि उपज मंडियों एवं पंचायती राज संस्थाओं के अकेंक्षण आक्षेपों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी संस्थाएं बकाया रिकवरी की वसूली में तत्परता बरतते हुए इस कार्य को प्राथमिकता से करे। जिससे लंबित चल रहे रिकवरी के प्रकरणों का वसूली कर शीध्रातीशीघ्र निस्तारण किया जा सके। श्री भाटी ने उक्त बात संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में संभागीय प्रशासनिक परीक्षण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस संबंध में 15 दिनों के बाद पुन: समीक्षा बैठक भी की जाएगी, जिससे लंबित अंकेक्षण आक्षेपों का वसूली कर निस्तारण किया जा सकेगा।
बैठक के दौरान स्वायत्तशासी निकायों के अन्तर्गत भू-पट्टी शुल्क, दुकान किराए, भवन निर्माण एवं अनुज्ञा शुल्क, लीज राशि के बकाया मामलों, समेत विभिन्न रिकवरी के प्रकरणों पर स्वायत्तशासी संस्थाओं को से चर्चा कर उनकी शीघ्रातीशीघ्र वसूली के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक को संयुक्त निदेशक स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग श्री पी आर जयपाल, उपनिदेशक स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग सुश्री नेहा शर्मा ने भी संबोधित किया एवं विभिन्न प्रकरणों/आक्षेपों की समीक्षा की। बैठक में यूआईटी, जिला परिषद, स्थानीय निकाय विभाग, नगर सुधार न्यास, कृषि विपणन विभाग एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।