चाँद दिखाई दे तो सूचना दें

अजमेर। चाँद दिखाई दिया तो ईद 9 अगस्त को मनाई जाएगी। सूफी संत ख्वाजा हजरत मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कमेटी ने चाँद दिखाई देने पर सूचना देने का आग्रह किया है। दरगाह कमेटी के नाजिम डॉ. अंसार अहमद खान ने बताया कि लोगों से 8 अगस्त को चाँद देखने का आग्रह किया गया है। जो भी व्यक्ति चाँद देखे ले वह कमेटी को सूचित करे एवं खुद आकर गवाही दे। आने-जाने का खर्चा दरगाह कमेटी द्वारा दिया जाएगा। डॉ. खान ने बताया कि चाँद दिखाई देने पर 9 या 10 अगस्त को ईद मनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई है। दरगाह शरीफ स्थित जामा मस्जिद शाहजहानी पर ईद की नमाज सुबह 9 बजे, संदली मस्जिद पर 9 बजकर 30 मिनट पर, कलेक्ट्रेट मस्जिद पर 9 बजकर 45 मिनट, ईदगाह सब्जी मंडी एवं सूफी मस्जिद सोमलपुर पर सुबह 10 बजे तथा क्लॉक टावर मस्जिद पर सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर नमाज अदा की जाएगी।

error: Content is protected !!