संवेदनशील होकर खाते खोलें बैंक अधिकारी

अजमेर। जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने जिले के बैंक अधिकारियों को संवदेनशील होकर विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के बैंक खाते खोलने के निर्देश दिए हैं।
जिला कलक्टर ने गुरूवार को कलक्ट्रेट के सीमित कक्ष में बैंक अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुसार विद्यार्थियों को टैबलेट, साइकिल एवं वृद्घावस्था व बीपीएल पेंशन, साड़ी व कम्बल योजना सहित कई अन्य योजनाओं के चैक दिए जा रहे हैं। बैंकों को संवदेनशील होकर इन लाभार्थियों के खाते खोलने चाहिए ताकि लोगों तक सरकारी योजनओं का लाभ तुरन्त पंहुच सके। बैठक में जिला रसद अधिकारी श्री मती सुनीता डागा सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!